जयपुर : 100 की रफ़्तार में ऑडी दौड़ा रही लड़कियों ने ली युवक की जान, 30 फीट हवा में उछलकर पहुंचा मकान की छत पर

By: Ankur Fri, 06 Nov 2020 4:14:00

जयपुर : 100 की रफ़्तार में ऑडी दौड़ा रही लड़कियों ने ली युवक की जान, 30 फीट हवा में उछलकर पहुंचा मकान की छत पर

आज सुबह-सुबह फिर तेज रफ़्तार ने एक जान ले ली। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सुबह करीब 8 बजे अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड रोड पर 100 की रफ़्तार में ऑडी दौड़ा रही लड़कियों की लापरवाही ने युवक की जान ले ली। युवक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए आया था और पैदल सेंटर की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक एलिवेटेड रोड से करीब 30 फीट हवा में उछलकर पास बने एक मकान की छत पर जा गिरा। उसके एक पैर के चिथड़े उड़ गए और पैर कटकर अलग हो गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ, बेकाबू कार एलिवेटेड रोड पर ही लगे एक खंबे से जा टकराई।

कार की टक्कर से रोड पर लगा बिजली का पोल टूटकर उखड़ गया और नीचे अजमेर रोड पर जा गिरा। गनीमत रही कि वहां कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था। वरना उसकी भी जान जा सकती थी। जबकि एयर बैग खुलने से कार में सवार दोनों लड़कियां बच गई। कार जाम होने से वे बाहर आईं। इसके बाद परिजनों को फोन कर सूचना दी।

news,latest news,news in hindi,accident news,rajasthan,jaipur,girls running audi,young man death ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, खबर हिंदी में, सड़क हादसे में मौत, राजस्थान, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, जयपुर, लड़कियों की लापरवाही, युवक की जान

हादसे में मारे गए युवक का नाम व पता मालूम नहीं हो सका है। इतनी जानकारी सामने आई है कि वह अपने साथी के साथ शुक्रवार सुबह 9 बजे शुरू होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आया था। वह मिशन कम्पाउंड की तरफ से अजमेर रोड की तरफ जाने के लिए एलीवेटेड रोड से गुजर रहा था।

तेज रफ्तार ऑडी कार ने युवक को पीछे से टक्कर मारी। इससे युवक हवा में करीब 30 फीट उछला और पास बने एक मकान की छत पर जा गिरा। उसका पैर कटकर अलग हो गया। सिर भी फट गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की स्पीड करीब 100 से अधिक थी।

हादसे में मारे गए युवक का नाम मादाराम था। वह कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने पाली से जयपुर आया था। परीक्षा शुक्रवार सुबह 9 बजे से थी। युवक मिशन कम्पाउंड की तरफ से अजमेर रोड की तरफ जाने के लिए एलिवेटेड रोड से गुजर रहा था। लेकिन, परीक्षा से करीब एक घंटे पहले तेज रफ्तार कार ने उसकी जान ले ली।

सोनी हॉस्पिटल के मालिकों के नाम पर रजिस्टर है कार

एयर बैग खुलने से कार में बैठी दोनों लड़कियों की जान बच गई। कार जाम होने के बाद वे बाहर आईं और घरवालों को फोन किया। जो लड़की कार चला रही थी, उसका नाम नेहा सोनी है, उम्र 35 साल है। साथ बैठी उसकी फ्रेंड का नाम प्रज्ञा है। कार सोनी हॉस्पिटल के मालिकों के नाम पर रजिस्टर है। गाड़ी का नंबर RJ14 UN 5566 है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : मिलावटखोरों का गोरखधंधा जारी, कारवाई कर पकड़ा गया 800 किलो नकली पनीर

# राजस्थान : पति को छोड़ प्रेमी संग रह रही महिला ने आश्रम में लगाई फांसी

# राजस्थान : रफ्तार ने दी जिंदगी को हार, 50 फीट नीचे पुल से गिरे दो बाइक सवार, एक की मौत

# राजस्थान : तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फटने से भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

# राजस्थान : बीच रास्ते पलटा देशी शराब से भरा ट्रक, आबकारी कर्मचारी करते रहे पूरी रात चौकीदारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com